राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस ने रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस्तीफ़े की माँग की है। कांग्रेस का कहना है कि यह इसलिए ज़रूरी है कि वह लीक हुए ऑडियो टेप की जाँच को प्रभावित नहीं कर सकें। आरोप लगाया गया है कि इस ऑडियो टेप में कथित तौर पर बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज़ है। इसके साथ ही उनके वाइस सैंपल की माँग भी की गई है।
राजस्थान संकट: ऑडियो टेप केस में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का इस्तीफ़ा माँगा
- राजस्थान
- |
- 19 Jul, 2020
राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस ने रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस्तीफ़े की माँग की है। कांग्रेस का कहना है कि यह इसलिए ज़रूरी है कि वह लीक हुए ऑडियो टेप की जाँच को प्रभावित नहीं कर सकें।

हालाँकि कांग्रेस द्वारा शेखावत पर आरोप लगाए जाने के बाद अजीब स्थिति सामने आई है। पहले तो शेखावत ने ही ऑडियो टेप में अपनी आवाज़ होने से इनकार कर दिया। फिर बीजेपी ने इस टेप को छेड़छाड़ कर बनाए जाने का आरोप लगाया। लेकिन बाद में बीजेपी प्रवक्ता सांबित पात्रा ने आरोप लगा दिया कि राजस्थान सरकार ग़लत तरीक़े से राजनेताओं के फ़ोन टैप कर रही है।