राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस ने रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस्तीफ़े की माँग की है। कांग्रेस का कहना है कि यह इसलिए ज़रूरी है कि वह लीक हुए ऑडियो टेप की जाँच को प्रभावित नहीं कर सकें। आरोप लगाया गया है कि इस ऑडियो टेप में कथित तौर पर बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज़ है। इसके साथ ही उनके वाइस सैंपल की माँग भी की गई है।