राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि 109 विधायक बैठक में पहुंचे हैं। कांग्रेस ने रविवार रात को भी इतने ही विधायकों का समर्थन होने का दावा किया था। हालांकि मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया है कि विधायकों की संख्या 102 थी।