सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के बग़ावती तेवरों के बाद कांग्रेस आलाकमान भी सख़्त होता दिख रहा है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट और ग़ैर-हाज़िर रहे विधायकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया है।
एक्शन में कांग्रेस, बैठक में नहीं आए पायलट व अन्य के ख़िलाफ़ कार्रवाई का प्रस्ताव पास
- राजस्थान
- |
- |
- 14 Jul, 2020
सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के बग़ावती तेवरों के बाद कांग्रेस आलाकमान भी सख़्त होता दिख रहा है।

इसके अलावा पार्टी बैठक से ग़ैर-हाजिर रहे विधायकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी करने जा रही है। यह भी ख़बर है कि बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने एकमत से विधायक दल के नेता के रूप में अशोक गहलोत का ही समर्थन किया है।