राजस्थान में भाजपा की मुश्किलें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बढ़ा दी हैं। भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह जहां वसुंधरा खेमे के विधायकों को समझाने में जुटे हैं, वहीं वसुंधरा बुधवार देर रात दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली वो अपनी बहू को देखने आई हैं। राजस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों में कुछ ने बुधवार को वसुंधरा से मुलाकात की थी। फिर उनसे अरुण सिंह भी मिले, लेकिन बात नहीं बनी। अब यह साफ हो गया है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व वसुंधरा को सीएम नहीं बनाना चाहता लेकिन भाजपा अभी तक विधायक दल की बैठक भी नहीं बुला सकी है।
बताया जाता है कि वसुंधरा के पास 30 विधायक हैं और वो कांग्रेस आलाकमान के लगातार संपर्क में हैं। लेकिन इस सूचना की पुष्टि के लिए कोई कांग्रेस नेता बोलने को तैयार नहीं है। इसलिए इस सूचना पर अभी विश्वास नहीं किया जा सकता है कि वसुंधरा विद्रोह कर सकती हैं।