जिन भगवान राम के नाम का बीजेपी इस्तेमाल करती रही है उन्हीं के नाम पर बीजेपी के ही दो नेता आपस में तलवारें ताने हुए हैं। मामला राजस्थान बीजेपी का है। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल ने तो बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली थी। कटारिया मौजूदा विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और पूर्व में राजस्थान में बीजेपी सरकार में गृहमंत्री रहे थे। इस निंदा प्रस्ताव को लाने के लिए जिन कारणों को मेघवाल ने गिनाया था उसमें से प्रमुख यह भी था कि कटारिया ने भगवान राम का अपमान किया है।
भगवान राम के नाम पर राजस्थान बीजेपी के नेताओं में ही घमासान क्यों?
- राजस्थान
- |
- 9 Sep, 2021
भगवान राम के नाम पर ही राजस्थान बीजेपी में ऐसा घमासान मचा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के नेता और विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव लाने की बात कह दी थी।

भगवान राम के नाम पर राजस्थान बीजेपी में क़लह खुलकर सामने आ गई है। पार्टी में इस मुद्दे पर अंदरुनी कलह किस कदर है यह इससे समझा जा सकता है कि वसुंधरा राजे गुट के समर्थक माने जाने वाले मेघवाल ने कटारिया के ख़िलाफ़ कई आरोपों को लेकर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया को 4 सितंबर को एक ख़त लिखा था। उसमें उन्होंने उस 10 पेज के एक ख़त का हवाला दिया था जिसे उन्होंने नड्डा को संबोधित करते हुए लिखा था। उसमें कटारिया का भगवान राम को लेकर दिया गया विवादास्पद बयान भी शामिल था।