गहलोत सरकार और राजभवन के बीच लंबे समय तक चली जोर-आज़माइश के बाद विधानसभा सत्र तो बुला लिया गया है लेकिन सवाल यह है कि क्या बाग़ी नेता सचिन पायलट के गुट के विधायक इस सत्र में शामिल होंगे। इसके जवाब में पायलट गुट के एक विधायक ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा है कि सभी विधायक हर हाल में विधानसभा सत्र में शामिल होंगे। विधायक ने यह भी कहा है कि जयपुर लौटने के लिए अभी कोई तारीख़ तय नहीं की गई है।