गहलोत सरकार और राजभवन के बीच लंबे समय तक चली जोर-आज़माइश के बाद विधानसभा सत्र तो बुला लिया गया है लेकिन सवाल यह है कि क्या बाग़ी नेता सचिन पायलट के गुट के विधायक इस सत्र में शामिल होंगे। इसके जवाब में पायलट गुट के एक विधायक ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा है कि सभी विधायक हर हाल में विधानसभा सत्र में शामिल होंगे। विधायक ने यह भी कहा है कि जयपुर लौटने के लिए अभी कोई तारीख़ तय नहीं की गई है।
विधानसभा सत्र में हिस्सा लेंगे हमारे सभी विधायक: सचिन पायलट गुट
- राजस्थान
- |
- 30 Jul, 2020
विधानसभा स्पीकर ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है।

बाग़ी विधायकों का सत्र में जाना इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि अगर कांग्रेस फ़्लोर टेस्ट की स्थिति में व्हिप जारी करती है और विधायक इसका उल्लंघन करते हैं तो उनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी। उधर, विधानसभा स्पीकर ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है।