राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुत्र मोह में फँसे हुए हैं। गहलोत अपने बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतारना चाहते हैं। जोधपुर शहर में तो गहलोत ने बेटे के लिए सियासी होली भी मना डाली। 'होली मिलन' के बहाने बेटे के लिए जनसंपर्क भी किया और वैभव के टिकट की दौड़ में शामिल होने का इशारा भी किया। 
होली मिलन के कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि वैभव गहलोत टिकट की दौड़ में है। साथ में पीड़ा भी जाहिर की कि वे पिछली दफ़ा भी बेटे को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने नहीं दिया।