राजस्थान कांग्रेस में चल रही राजनीतिक उठापटक और राज्य सरकार पर गहराए संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इस सबके पीछे बीजेपी का हाथ है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारे पास ख़रीद-फ़रोख्त के सबूत हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों को पैसे का लालच दिया गया और कुछ साथी बीजेपी के झाँसे में आ गए।