राजस्थान की सियासत में अब तक बाग़ी नेता सचिन पायलट पर हमलावर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्या अब नरम पड़ रहे हैं। अपनी सरकार बचाने की जद्दोजहद में जुटे गहलोत ने शनिवार को कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं।
हाईकमान माफ़ कर दे तो बाग़ियों को गले लगा लूंगा: गहलोत
- राजस्थान
- |
- 5 Aug, 2020
राजस्थान की सियासत में अब तक बाग़ी नेता सचिन पायलट पर हमलावर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्या अब नरम पड़ रहे हैं।

पायलट को नाकारा, निकम्मा, धोखेबाज तक बता चुके बेहद अनुभवी नेता गहलोत जानते हैं कि अगर उन्हें अपनी सरकार पांच साल चलानी है तो ख़ुद के तेवर ढीले करने ही होंगे।
पत्रकारों के यह पूछने पर कि अगर पायलट गुट की ओर से कुछ विधायक आते हैं तो क्या आप उन्हें माफ करेंगे, इस पर गहलोत ने कहा, ‘ये हाईकमान पर निर्भर करता है, अगर हाईकमान उन्हें माफ करता है तो मैं सबको गले लगाऊंगा।’