राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को पार्टी के विधायकों की बैठक में एक बार फिर तीख़े तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो राष्ट्रपति भवन भी जाएंगे लेकिन बीजेपी की साज़िश को सफल नहीं होने देंगे।
गहलोत बोले- 'राष्ट्रपति भवन या प्रधानमंत्री आवास घेरना पड़ा तो वह भी घेरेंगे'
- राजस्थान
- |
- |
- 25 Jul, 2020
राजस्थान में कांग्रेस सरकार और संगठन के बेहतर क़दमताल से बीजेपी को जवाब देने में जुटी है।

अनुभवी नेता गहलोत ने कहा कि अगर हमें राष्ट्रपति भवन या प्रधानमंत्री आवास घेरना पड़ा तो हम वह भी घेरेंगे। विधायकों ने भी हाथ उठाकर गहलोत को समर्थन दिया। मुख्यमंत्री ने विधायकों से एकजुटता बनाए रखने के लिए कहा और कहा कि हो सकता है कि उन्हें कुछ दिन और होटल में ही रुकना पड़े। उन्होंने फिर दोहराया कि उनकी सरकार के पास बहुमत है।
गहलोत ने कैबिनेट की बैठक भी बुलाई और इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजे जाने वाले प्रस्ताव को फिर से ड्राफ़्ट किया गया। प्रस्ताव में मांग की गई है कि विधानसभा का सत्र बुलाया जाए। इस बीच, बीजेपी के नेताओं ने भी राज्यपाल से मुलाक़ात की है।