दिन-रात अपनी सरकार बचाने की कोशिशों में जुटे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब तक जयपुर के फ़ेयरमॉन्ट होटल में रुके अपने समर्थक विधायकों को शुक्रवार दोपहर को जैसलमेर भेज दिया है।
गहलोत ने विधायकों को भेजा जैसलमेर, हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बीजेपी पर बोला हमला
- राजस्थान
- |
- |
- 31 Jul, 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी और बाग़ी नेता सचिन पायलट को निशाने पर ले लिया है।

माना जा रहा है कि 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र तक गहलोत अपने समर्थक विधायकों को यहीं रख सकते हैं। शायद, गहलोत ने यह क़दम विधायकों को ख़रीद-फरोख़्त से बचाने के लिए उठाया है। उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला है और बाग़ी नेता सचिन पायलट को भी निशाने पर लिया है।