राजस्थान के राजनीतिक आसमान में काले बादल गहराए हुए हैं। कभी-कभी बिजली चमक रही है तो कभी गड़गड़ाहट सुनाई देती है लेकिन बादल बरसे नहीं हैं। बरसेंगे तो आसमान साफ हो जाएगा। कल तक जो लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हाथ मिला कर फ़ोटो खिंचा रहे थे, वे अब एक-दूसरे के खिलाफ उन्हीं हाथों से कीचड़ उछाल रहे हैं।