राजस्थान के राजनीतिक आसमान में काले बादल गहराए हुए हैं। कभी-कभी बिजली चमक रही है तो कभी गड़गड़ाहट सुनाई देती है लेकिन बादल बरसे नहीं हैं। बरसेंगे तो आसमान साफ हो जाएगा। कल तक जो लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हाथ मिला कर फ़ोटो खिंचा रहे थे, वे अब एक-दूसरे के खिलाफ उन्हीं हाथों से कीचड़ उछाल रहे हैं।
राजस्थान संकट: अब कथित ऑडियो टेप में पैसे के लेन-देन पर बवाल
- राजस्थान
- |
- |
- 17 Jul, 2020

मुख्यमंत्री गहलोत ने इस संकट का पहला दौर जीत लिया है और उन्हें भरोसा है कि उनके पास सरकार को बचाने के लिए पर्याप्त विधायक हैं, लेकिन डर भी है कि उनके पाले के कुछ विधायक इधर-उधर हो सकते हैं, इसलिए उनकी कोशिश है कि सचिन पायलट समर्थक विधायकों की सदस्यता खत्म कर दी जाए ताकि विधानसभा में कुल संख्या कम होने से उन्हें बहुमत हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हो।
खादी के सफेद कुर्तों पर इस राजनीतिक कीचड़ के दाग गहरे होने लगे हैं और हवा में कथित ऑडियो टेप की आवाज़ गूँजने लगी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अपने विधायकों के साथ मानेसर में डेरा डाले बैठे सचिन पायलट राजस्थान हाई कोर्ट पहुंच गए हैं तो दूसरी तरफ़ उनके समर्थक विधायकों के पैसे के लेन-देन के कथित ऑडियो वायरल हो रहे हैं।