राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम वाले दिन राजस्थान में 50 मुसलिम परिवारों ने हिंदू धर्म अपना लिया। राजस्थान सहित देश भर में इस घटना की जोरदार चर्चा है। धर्म परिवर्तन की यह घटना बाड़मेर जिले के पायला कलां पंचायत समिति के मोतीसरा गांव में हुई है।