पंजाब के अजनाला थाने पर कट्टरपंथियों का कब्जा, पिछले कुछ सालों में पंजाब के भीतर घटी कुछ बड़ी घटनाओं में से एक है। इस घटना में जो सबसे बड़ी बात निकलकर सामने आई है, वह है पंजाब में खालिस्तान की मांग और उसका समर्थन करने वाले लोग। इससे पहले जो भी घटनाएं हुईं वे सब छिटपुट और उकसाने वाली घटनाएं थीं। लेकिन अजनाला में हुई घटना पंजाब के भविष्य को लेकर डराने वाली है। इसके पीछे का कारण अजनाला में हुई घटना के पीछे जो व्यक्ति है, वह बहुत तेज गति से बढ़ता तीस साल का एक लड़का है, अमृतपाल सिंह। इंजिनीयरिंग बैकग्राउंड से आने वाला एक लड़का, जो दुबई में रहकर अपने परिवार का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस सम्भाल रहा था। वह अचानक से भारत लौटता है और धर्म को रास्ता बनाकर राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय होता है। यह जरनैल सिंह भिंडरावाले का रास्ता है जिसने पंजाब में खालिस्तान की मांग को लेकर पंजाब में अलगाववाद को खूब हवा दी। जिससे पंजाब दशकों तक झूझता रहा।