पंजाब पुलिस द्वारा शुक्रवार को गिरफ़्तार टाइम्स नाउ नवभारत की पत्रकार भावना किशोर को शनिवार को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया। उनपर गाड़ी से धक्का मारने और दलित महिला के ख़िलाफ़ 'जातिसूचक' शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए एससी, एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पर कई सवाल उठ रहे हैं।
टाइम्स नाउ ने पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई क़रार दिया है और कहा है कि केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ इसके 'ऑपरेशन शीशमहल' के बदले में यह गिरफ्तारी की गई है। इधर, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि 'पंजाब की अदालत ने प्रथम दृष्टया उस टीवी रिपोर्टर को दोषी पाया और 19 मई तक हिरासत में भेज दिया है।'
पंजाब की अदालत ने prima facie उस टीवी रिपोर्टर को दोषी पाया और 19 मई तक हिरासत में भेजा। बीजेपी और Times Now चैनल दलित विरोधी हैं। क्या उन्हें अदालत पर भरोसा नहीं है?#DalitVirodhiTimesNowBJP
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 6, 2023
संजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी और टाइम्स नाउ चैनल दलित विरोधी हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या उन्हें अदालत पर भरोसा नहीं है?
एक दिन पहले लुधियाना पुलिस ने कहा था कि तेज कार से एक महिला को धक्का मारने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसने कहा, 'महिला के दाहिने हाथ में चोट लगी है। साथ ही अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। भावना कुमारी, मृत्युंजय कुमार और ड्राइवर परमिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गगन नाम की महिला ने शिकायत में कहा है कि तेज आ रही इनोवा कार ने टक्कर मारी और उसका फोन भी गिरकर टूट गया।' पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई की तीखी आलोचना की जा रही है। कई पत्रकारों ने भगवंत मान सरकार को कोसा है और कहा है कि मीडिया को स्वतंत्र होना चाहिए।
इस मामले में टाइम्स नाउ न्यूज चैनल की एडिटर इन चीफ़ नाविका कुमार ने कहा है कि पंजाब की लुधियाना पुलिस ने भावना किशोर, मृत्युंजय कुमार, परमिंदर को गलत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा है कि वे पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम को कवर करने गए थे। उन्होंने दावा किया कि भावना को उस समय गिरफ़्तार किया गया जब वह मोहल्ला क्लिनिक के उद्घाटन की कवरेज करने जा रही थीं, इसका इनविटेशन भी आम आदमी पार्टी ने भेजा था।
नाविका कुमार ने सवाल उठाया है कि क्या पत्रकार को सवाल पूछने की इजाजत नहीं है? उन्होंने कहा है कि उन पर ऐसी कई धाराएं लगाई गई हैं, जिससे वह डर जाएँ। उन्होंने कहा, 'पंजाब सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है। हम थोड़े परेशान हो सकते हैं लेकिन पराजित नहीं।' चैनल ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन शीशमहल जारी रहेगा और हम अपना धर्म निभाते रहेंगे।
As TIMES NOW continues to bring explosive information under its #OperationSheeshMahal, today TIMES NOW NAVBHARAT's reporter @BhawanaKishore has been detained in Ludhiana.
— TIMES NOW (@TimesNow) May 5, 2023
This is a classic example of 'shooting the messenger': @bhavatoshsingh joins @NavikaKumar with more details. pic.twitter.com/rJNkC5j46q
बता दें कि टाइम्स नाउ समूह ने हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया था कि आम आदमी की राजनीति का दावा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी बंगले पर 'अनाप-शनाप पैसे' खर्च किये। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास की मरम्मत पर क़रीब 45 करोड़ रुपये ख़र्च कर दिए। उसने यह भी आरोप लगाया कि यहाँ तक कि केजरीवाल ने एक-एक पर्दे पर आठ-आठ लाख रुपये ख़र्च किए।
अपनी राय बतायें