पंजाब कांग्रेस में पहले से चल रहा अंदरुनी घमासान अभी शांत भी नहीं हुआ है कि पार्टी में एक और कलह ख़ड़ी हो गई लगती है। रविवार को नये मुख्यमंत्री की घोषणा के बीच ही पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कह दिया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उनके इस बयान पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के दिन ऐसा बयान हैरान करने वाला है। इस बीच उनके भतीजे के पंजाब किसान आयोग से इस्तीफ़े की ख़बर भी है।