कांग्रेस नेतृत्व ने आख़िरकार पंजाब के बड़े नेताओं को साधने की कोशिश करते हुए उन्हें चुनाव में काम पर लगा दिया है। पार्टी ने इन नेताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं और इसका सीधा मतलब यही है कि वे आपसी रार भुलाकर चुनाव जिताने के काम में जुट जाएं। राहुल गांधी ने भी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को दिल्ली तलब कर उनसे घंटों तक बातचीत की थी।