पंजाब के तरन तारन के सरहाली गांव में एक पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हुए हमले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लंबे वक्त तक आतंकवाद के शिकार रहे पंजाब में कुछ ही महीनों के भीतर यह दूसरा रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी आरपीजी हमला है। यह हमला शनिवार रात को 11 बजे हुआ। तरन तारन पाकिस्तान से लगता हुआ जिला है, इसलिए इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। इस मामले में यूएपीए की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब: थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला; क्या अशांत हो रहा है पंजाब?
- पंजाब
- |
- |
- 10 Dec, 2022
तरन तारन पाकिस्तान से लगता हुआ जिला है, इसलिए इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। पंजाब में पिछले कुछ महीनों के अंदर कई ऐसे वाकये हुए हैं जो आतंकवाद का दंश झेल चुके इस सरहदी सूबे के लिए ठीक नहीं हैं।

हालांकि अभी इस घटना में आतंकी एंगल होने की कोई बात पुलिस ने नहीं कही है लेकिन बीते कुछ महीनों में हुई घटनाओं से इसे जोड़कर देखें तो यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि क्या पंजाब में एक बार फिर आतंकवाद का दौर लौट रहा है।
पंजाब में पिछले कुछ महीनों के अंदर कई ऐसे वाकये हुए हैं जो आतंकवाद का दंश झेल चुके इस सरहदी सूबे के लिए कतई ठीक नहीं हैं। बता दें कि पंजाब लंबे समय तक उग्रवाद की चपेट में रहा और इस दौरान खालिस्तान के मुद्दे पर हजारों निर्दोष हिंदुओं-सिखों को अपनी जान गंवानी पड़ी।