पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर शुरू हुई सियासी उठापटक के बाद बाग़ी विधायकों और मंत्रियों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के ख़िलाफ़ खेमेबंदी तेज़ कर दी है। पंजाब कांग्रेस के 80 विधायकों में से 34 ने मंगलवार को एक अहम बैठक की और कैप्टन अमरिंदर सिंह को बदलने की मांग की। इस बैठक में चार मंत्री भी शामिल रहे। इन विधायकों और मंत्रियों ने कहा कि उन्हें अब अमरिंदर सिंह पर भरोसा नहीं रहा है।