पंजाब में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोगा पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी 3 जनवरी को यहां चुनावी रैली करेंगे। पंजाब में पिछली बार कांग्रेस को अच्छी कामयाबी मिली थी लेकिन इस बार पार्टी के अंदर चल रहे झगड़ों, अमरिंदर सिंह की बगावत और किसानों के मैदान में उतरने के कारण उसके सामने चुनौतियां बेहद ज्यादा हैं।
पंजाब: 3 को मोगा में रैली करेंगे राहुल, प्रचार अभियान का करेंगे आगाज
- पंजाब
- |
- 27 Dec, 2021
पंजाब में पिछली बार कांग्रेस को अच्छी कामयाबी मिली थी लेकिन इस बार पार्टी के अंदर चल रहे झगड़ों, अमरिंदर सिंह की बगावत और किसानों के मैदान में उतरने के कारण उसके सामने चुनौतियां बेहद ज्यादा हैं।

पिछले चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी जबकि आम आदमी पार्टी पहली ही बार में 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बनने में कामयाब रही थी।
अकाली-बीजेपी गठबंधन को 18 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस बार अकाली दल और बीजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं।