पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अमरिंदर सिंह आज दिल्ली में, अटकलों का बाज़ार गर्म
- पंजाब
- |
- 28 Sep, 2021
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं। वे क्या करेंगे और किससे मिलेंगे, उनकी इस यात्रा का क्या है मतलब, पढ़ें इस खबर में।

यह अफवाह भी चल रही है कि वे शाम बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाक़ात कर सकते हैं। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। फ़िलहाल यह सिर्फ अनुमान है।
कैप्टन के प्रवक्ता ने कहा है कि 'उनकी दिल्ली यात्रा को लेकर किसी तरह की अटकलबाजी नहीं की जानी चाहिए। वे यहां अपने कुछ पुराने मित्रों से मिलेंगे और दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस नए मुख्यमंत्री के लिए खाली करेंगे।'
रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर यह कहा है।