पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
यह अफवाह भी चल रही है कि वे शाम बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाक़ात कर सकते हैं। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। फ़िलहाल यह सिर्फ अनुमान है।
कैप्टन के प्रवक्ता ने कहा है कि 'उनकी दिल्ली यात्रा को लेकर किसी तरह की अटकलबाजी नहीं की जानी चाहिए। वे यहां अपने कुछ पुराने मित्रों से मिलेंगे और दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस नए मुख्यमंत्री के लिए खाली करेंगे।'
रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर यह कहा है।
Too much being read into @capt_amarinder’s visit to Delhi. He’s on a personal visit, during which he’ll meet some friends and also vacate Kapurthala house for the new CM. No need for any unnecessary speculation. pic.twitter.com/CFVCrvBQ0i
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) September 28, 2021
अपनी राय बतायें