पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाक़ात के बाद राज्य में पार्टी के प्रभारी हरीश रावत ने पत्रकारों से कहा है कि अमरिंदर सिंह ने इस बात को दोहराया है कि जो भी फ़ैसला कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी, वह उसे मानेंगे। कुछ दिन पहले जब अमरिंदर सिंह दिल्ली आए थे और सोनिया गांधी से मिले थे तब उन्होंने पत्रकारों से यही बात कही थी कि वे कांग्रेस अध्यक्ष के आदेश को मानेंगे।