कांग्रेस हाईकमान ने भले ही नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया हो लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनकी सियासी अदावत इतनी जल्दी ख़त्म होती नहीं दिखती। अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मंगलवार रात को एक के बाद एक दो ट्वीट कर हाईकमान तक यह संदेश पहुंचा दिया है कि कैप्टन झुकने वाले नहीं हैं।
जब तक सिद्धू माफ़ी नहीं मांगते, उनसे नहीं मिलेंगे अमरिंदर
- पंजाब
- |
- |
- 21 Jul, 2021
कांग्रेस हाईकमान ने भले ही नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया हो लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनकी सियासी अदावत इतनी जल्दी ख़त्म होती नहीं दिखती।

दोनों ही ट्वीट में एक ही बात लिखी है लेकिन दूसरे ट्वीट में जो फ़ोटो अमरिंदर सिंह का लगा है, वह उनके तेवरों को दिखाता है। ट्वीट में ठुकराल ने लिखा है- इस तरह की ख़बरें ग़लत हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने का वक़्त मांगा है, सिद्धू की ओर से कोई समय नहीं मांगा गया है।
ठुकराल ने आगे कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने स्टैंड में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तब तक सिद्धू से नहीं मिलेंगे जब तक वह उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर किए गए हमलों के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांग लेते। याद दिला दें कि सिद्धू ने बीते तीन महीनों में ट्विटर और अपने बयानों के जरिये कैप्टन पर जोरदार हमला बोला था।