कांग्रेस हाईकमान ने भले ही नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया हो लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनकी सियासी अदावत इतनी जल्दी ख़त्म होती नहीं दिखती। अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मंगलवार रात को एक के बाद एक दो ट्वीट कर हाईकमान तक यह संदेश पहुंचा दिया है कि कैप्टन झुकने वाले नहीं हैं।