क्या चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस पंजाब में अपने मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर आगे कर रही है। यह बड़ा सवाल कांग्रेस के आधिकारिक राष्ट्रीय टि्वटर हैंडल की ओर से जारी किए गए एक वीडियो के बाद चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक पूछा जा रहा है। इस वीडियो में अभिनेता सोनू सूद कहते हैं, “असली चीफ मिनिस्टर वह है जिस को जबरदस्ती कुर्सी पर लेकर आया जाए, उसे बताना नहीं पड़े कि मैं चीफ मिनिस्टर का कैंडिडेट हूं और मैं डिजर्व करता हूं।”
पंजाब: क्या चन्नी होंगे कांग्रेस के सीएम चेहरे, वीडियो से शुरू हुई चर्चा
- पंजाब
- |
- 18 Jan, 2022
पंजाब में हालांकि कांग्रेस ने किसी भी नेता को सीएम के चेहरे के तौर पर आगे नहीं किया है लेकिन एक ताजा वीडियो इस बात के संकेत देता है कि हाईकमान का भरोसा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर है।

सोनू सूद की बहन मालविका सूद कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुई हैं और पार्टी ने उन्हें मोगा से उम्मीदवार बनाया है।
वीडियो में सोनू सूद आगे कहते हैं, “ऐसा शख्स जो बैकबेंचर हो, उसे पीछे से उठाकर लाया जाए और कहा जाए कि तुम डिजर्व करते हो और वह जो बनेगा, वह देश बदल सकता है।”