पंजाब के दौरे पर पहुँचे राहुल गांधी के सामने भी यह सवाल उठा कि आख़िर पंजाब में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का दावेदार कौन है? यह सवाल तब उठा जब कांग्रेस की चुनाव की वर्चुअल रैली थी। नवजोत सिद्धू ने राहुल गांधी से कहा कि वह पंजाब में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर उनके फ़ैसले को स्वीकार करेंगे। इस पर राहुल गांधी ने जवाब भी दिया। लेकिन उन्होंने क्या कहा, इससे पहले यह जान लें कि पंजाब कांग्रेस में क्या चल रहा है।