पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा, इसे लेकर कांग्रेस हाईकमान पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच सर्वे करवा रहा है। द ट्रिब्यून के मुताबिक़, हाईकमान 4 फरवरी के बाद कभी भी सीएम के चेहरे का एलान कर सकता है। सर्वे के दौरान पार्टी की ओर से विधायकों, राज्य में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं फ्रंटल संगठनों से जुड़े नेताओं से फोन कॉल और इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के जरिए उनकी राय ली जा रही है।
पंजाब: कांग्रेस के सीएम चेहरे की दौड़ में चन्नी बहुत आगे
- पंजाब
- |
- 3 Feb, 2022
सीएम के चेहरे को लेकर कांग्रेस रायशुमारी कर रही है और जल्द ही पार्टी की ओर से इस बारे में एलान किए जाने की संभावना है।

इसके अलावा कांग्रेस के शक्ति एप पर भी इस मुद्दे पर फीडबैक मांगा जा रहा है।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने द ट्रिब्यून को बताया कि शुरुआती रुझान बताते हैं कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सीएम के चेहरे की दौड़ में काफी आगे हैं।