पंजाब में कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा, इसे लेकर कांग्रेस हाईकमान पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच सर्वे करवा रहा है। द ट्रिब्यून के मुताबिक़, हाईकमान 4 फरवरी के बाद कभी भी सीएम के चेहरे का एलान कर सकता है। सर्वे के दौरान पार्टी की ओर से विधायकों, राज्य में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं फ्रंटल संगठनों से जुड़े नेताओं से फोन कॉल और इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के जरिए उनकी राय ली जा रही है।