पंजाब कांग्रेस में संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कैबिनेट की बैठक की। समझा जाता है कि सिद्धू के इस्तीफ़े के कारण पंजाब कांग्रेस में हुई हलचल को लेकर यह बैठक हुई। क्या इसमें सिद्धू को मनाने के लिए कुछ फ़ैसले लिए गए? रिपोर्ट है कि नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं किया है तो क्या वह अपने फ़ैसले को वापस लेंगे? ये सवाल इसलिए कि अब कुछ घटनाक्रम ही ऐसे चले हैं।