चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को पंजाब सहित पाँच राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी गई। पंजाब में 14 फ़रवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। क्या इस बार पिछली बार से अलग चुनावी नतीजे आएँगे? क्या अमरिंदर सिंह के हटने से कांग्रेस को नुक़सान होगा या पार्टी एक बार फिर सत्ता में लौटेगी? क्या इस बार आम आदमी पार्टी पिछली बार की तरह ही चौंकाएगी? इससे भी बड़ा सवाल है कि क्या चरणजीत सिंह चन्नी ही सबको चौंका देंगे?