कुछ ही महीनों में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो गया लगता है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के संरक्षण में उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रेत खनन किया जा रहा है।