पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच गुरु रविदास जयंती के मौक़े पर बुधवार को तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने रविदास मंदिरों में जाकर मत्था टेका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोलबाग में स्थित रविदास मंदिर में पहुंचे। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बुधवार को तड़के वाराणसी में स्थित गुरु रविदास की जन्म स्थली पर पहुंचे और शीश नवाया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी संत रविदास के मंदिर पहुंचे।