पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज फिर से विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए। इस बार फिर से उसी बात को लेकर उनपर निशाना साधा गया जिसको लेकर उनपर पहले से हमले होते रहे हैं। जब भगवंत मान ने राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को राज्य सरकार की सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया तो विपक्ष ने उन्हें दिल्ली द्वारा 'रिमोट कंट्रोल्ड' होने का आरोप लगा दिया। शिरोमणि अकाली दल ने 'कठपुतली' सरकार बताया है।