लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पंजाब कैबिनेट से इस्तीफ़ा देकर लंबे वक़्त तक कोपभवन में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने में लगता है कि कांग्रेस आलाकमान कामयाब हो गया है। अपनी शेरो-शायरियों के लिए चर्चा में रहने वाले सिद्धू सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली आए। इसका एक मतलब साफ है कि यह पूर्व क्रिकेटर अब कांग्रेस छोड़कर वापस बीजेपी में नहीं जाएगा जिसकी चर्चा कुछ महीने पहले पंजाब से लेकर दिल्ली तक थी।
पंजाब: सिद्धू को मनाने में कामयाब हुई कांग्रेस, फिर बनेंगे मंत्री!
- पंजाब
- |
- 9 Feb, 2021
लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पंजाब कैबिनेट से इस्तीफ़ा देकर लंबे वक़्त तक कोपभवन में रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने में लगता है कि कांग्रेस आलाकमान कामयाब हो गया है।

सिद्धू के बीजेपी में जाने की चर्चाओं को तब हवा मिली थी जब बीते साल अगस्त महीने में सिद्धू की पत्नी और अमृतसर से विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि बीजेपी अगर शिरोमणि अकाली दल से नाता तोड़ दे तो पार्टी में वापसी पर पुनर्विचार किया जा सकता है। उसके बाद तो कृषि क़ानूनों के मुद्दे पर बीजेपी ने अकाली दल से नाता भी तोड़ लिया था और माना जा रहा था कि अब सिद्धू बीजेपी का दामन थाम लेंगे। लेकिन यहीं पर एंट्री हुई उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की।