loader

दस महीने बाद जेल से बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू 

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के रोडरेज मामले में 10 महीने की कठोर कारावास के बाद पटियाला जेल से बाहर आ गए। सिद्धू के रिहाई के लिए उनके समर्थक दोपहर से ही जेल के बाहर डेरा डाले हुए थे। सिद्धू जैसे ही जेल से बाहर निकले समर्थकों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
सिद्धू 20 मई 2022 से 1988 में हुए रोडरेज के एक मामले में जेल में बंद थे। इस मामले में 65 वर्षीय गुरनाम सिंह मौत हो गई थी। जेल में रहने के दौरान उनके अच्छे व्यवहार के कारण उन्हें सजा पूरी होने से कुछ सप्ताह पहले रिहा कर दिया गया है।
जेल से बाहर आते ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा बीजेपी पंजाब में हिंसा भड़का रही है। अब तो हालात ऐसे हैं कि लोकतंत्र नाम की भी कोई चीज नहीं बची है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है। अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप पंजाब को कमजोर करने की कोशिश करेंगे तो आप कमजोर हो जाएंगे।
ताजा ख़बरें
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'जब भी किसी देश में तानाशाही होती है, वहां क्रांति होती है। और आज मैं छाती ठोककर कह सकता हूं कि उस क्रांति का नाम राहुल गांधी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सरकार को जड़ों से हिला देंगे।
सिद्धू ने अपनी रिहाई में देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि देखो आज क्या हुआ, मुझे दोपहर के समय रिहा किया जाना था, लेकिन उन्होंने इसमें देरी की गई, जिससे की कांग्रेस समर्थक, और मीडियाकर्मी यहां से चले जाएं जो सुबह से ही मेरे रिहा होने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'आज कोई लोकतंत्र नहीं है। लोकतंत्र बेड़ियों में जकड़ा हुआ है। अगर भगवंत मान मेरी बात सुन रहे हैं तो मैं उन्हें भी बताना चाहता हूं कि पंजाब को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
पंजाब से और खबरें
उन्होंने कहा, 'पंजाब इस देश की ढाल है। लेकिन इस ढाल को नष्ट करने की कोशिश की जा रही हैं। जहां भी बहुमत है, वहां लोकतंत्र नहीं है, वहां केंद्र की साजिश है। वे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करते हैं फिर फिर वे शिकंजा कसते हैं और कहते हैं कि शांति आ गई है।
सिद्धू ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि सभी एजेंसियां गुलाम और रबर स्टैंप बन गई हैं, केवल 4-6 लोगों की ही बात सुनती हैं। सिद्धू ने कहा, 'मैं मौत से नहीं डरता क्योंकि मैं जो कर रहा हूं वह अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए है।
सिद्धू ने कहा 'इतिहास गवाह है कि आईपीसी की धारा 323 में कोई एक सप्ताह के लिए भी जेल नहीं गया, फिर सिद्धू जेल क्यों गया? वो इसलिए क्योंकि मेरे पूर्ववर्तियों ने संविधान लिखा था और मैं उसका सम्मान करता हूं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें