पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ख्वाहिश पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने भी छिपी नहीं रह सकी। राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब पहुंचे तो जालंधर में उन्होंने एक वर्चुअल रैली की। इसके जरिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया।
राहुल के सामने बोले सिद्धू- दर्शनी घोड़ा ना बना देना
- पंजाब
- |
- 28 Jan, 2022
पंजाब में कांग्रेस के नेताओं की आपसी लड़ाई के चलते ही पार्टी हाईकमान ने फैसला लिया था कि वह मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी। लेकिन शायद अब पार्टी को इस बारे में फैसला करना पड़ सकता है।

रैली में सिद्धू ने कहा कि आज पंजाब के लोग पूछते हैं कि आप कौन सा चेहरा दोगे। सिद्धू ने कहा कि हम सब इकट्ठे हैं और अगली सरकार बनाने के लिए लड़ रहे हैं लेकिन मुझे फैसले लेने की ताकत देना चाहे कोई फैसला हो बस दर्शनी घोड़ा ना बना दें बाकी सब ठीक है।
सिद्धू इससे पहले भी एक बार एक कार्यक्रम में कह चुके हैं कि वह दर्शनी घोड़ा बनकर नहीं रहना चाहते और अगर उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं दी गई तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे।