पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर से जिस तरह अपनी दो टूक बात रखी है उससे लगता है कि अभी भी पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं हुआ है। उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य को अपने वास्तविक मुद्दों पर वापस लौटना ही चाहिए जो हर पंजाबी और आने वाली पीढ़ियों से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि वह असली मुद्दों को छूटने नहीं देंगे।
पंजाब को असली मुद्दों पर लौटना ही होगा, पीछे नहीं छूटने दूँगा: सिद्धू
- पंजाब
- |
- 24 Oct, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों कहा कि चुनाव साफ़ तौर पर अपूरणीय क्षति और क्षति पूर्ति के लिए आख़िरी मौक़े के बीच है? राज्य के संसाधनों को निजी जेब में जाने के बजाय राज्य के पास कौन वापस लाएगा?

उन्होंने ट्वीट किया है, 'पंजाब को अपने वास्तविक मुद्दों पर वापस लौटना ही चाहिए जो हर पंजाबी और हमारी आने वाली पीढ़ियों से संबंधित हैं। हम वित्तीय आपातकाल का मुक़ाबला कैसे करेंगे? मैं वास्तविक मुद्दों पर टिका रहूँगा और उन्हें पीछे धकेले नहीं जाने दूंगा!'