लंबे वक़्त तक नाराज़ रहने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू आख़िरकार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले और यह अब लगभग तय हो गया है कि वह फिर से पंजाब सरकार में शामिल होंगे। सिद्धू अमरिंदर कैबिनेट में लौटेंगे, यह बात तभी तय हो गयी थी जब इस पूर्व क्रिकेटर ने बीते महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाक़ात की थी।
पंजाब: अमरिंदर कैबिनेट में लौटेंगे सिद्धू, कांग्रेस को मिलेगी मदद
- पंजाब
- |
- 18 Mar, 2021
लंबे वक़्त तक नाराज़ रहने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू आख़िरकार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले और यह अब लगभग तय हो गया है कि वह फिर से पंजाब सरकार में शामिल होंगे।
सिद्धू की नाराज़गी ख़त्म होने और उनके कैबिनेट में लौटने का फ़ायदा निश्चित रूप से कांग्रेस को मिलेगा क्योंकि सिद्धू पंजाब के बाहर भी खासे लोकप्रिय हैं और हिंदी भाषा पर भी उनकी पकड़ बहुत अच्छी है।