जैसे-जैसे पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने का समय नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे सिद्धू भी आक्रामक नज़र आ रहे हैं। चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे की गिरफ़्तारी के बाद सिद्धू ने अब मुख्यमंत्री उम्मीदवार की योग्यता को लेकर ऐसी-ऐसी बातें कही हैं जिसका संदेश साफ़ नज़र आता है। और इससे सवाल फिर से उठता है कि क्या पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा कांग्रेस के लिए मुसीबत लेकर तो नहीं आएगा?