पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने रोड रेज के मामले में शुक्रवार शाम को पटियाला की एक अदालत में सरेंडर कर दिया। इससे पहले उन्होंने सरेंडर करने के लिए और वक्त मांगा था और इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। सिद्धू को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज के मामले में 1 साल जेल की सजा सुनाई थी।
रोड रेज मामला: सिद्धू ने पटियाला में किया सरेंडर
- पंजाब
- |
- 20 May, 2022
नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल जेल की सजा सुनाई है। कांग्रेस की ओर से कार्रवाई की आशंका के बीच आए इस फैसले के कारण सिद्धू की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

सिद्धू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस एएम खानविलकर के सामने और वक्त दिए जाने की मांग रखी थी। जिस पर जस्टिस खानविलकर ने उनसे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना की अदालत में जाने को कहा था।