कई मौक़ों पर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर राज्य की चन्नी सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को मनाने की लाख कोशिशें कर ली हैं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि क्रिकेटर से राजनेता बना यह शख़्स मानने को तैयार है।