कई मौक़ों पर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर राज्य की चन्नी सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को मनाने की लाख कोशिशें कर ली हैं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि क्रिकेटर से राजनेता बना यह शख़्स मानने को तैयार है।
सिद्धू ने दी धमकी, बोले- रेत सस्ती कर दो वरना इस्तीफ़ा दे दूंगा
- पंजाब
- |
- 23 Nov, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह जैसे बड़े नेता को खो दिया है। अब सिद्धू चन्नी से भिड़ रहे हैं।

सिद्धू सोमवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लुधियाना में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम में थे। यहां उन्होंने रेत की क़ीमतों का मुद्दा उठाया और कहा कि रेत को फ्री करने की बात ज़रूर हुई है लेकिन रेत आज भी 3400 रुपये प्रति ट्राली की दर से मिल रही है।