पंजाब में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से 55 फ़ीसदी महाराष्ट्र के नांदेड़ से आए सिख श्रद्धालुओं के हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 1102 हो चुकी है, इनमें से 609 सिख श्रद्धालु हैं। रविवार को पंजाब में जो 331 मामले सामने आए, उनमें से 270 मामले नांदेड़ के सिख श्रद्धालुओं के थे। पंजाब में नवांशहर इलाक़ा पहला हॉट स्पॉट बन चुका है, जहां से अब तक 85 मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना: नांदेड़ लिंक ने बढ़ाई पंजाब की मुसीबत, महाराष्ट्र-पंजाब आमने-सामने
- पंजाब
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 4 May, 2020
पंजाब में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से 55 फ़ीसदी महाराष्ट्र के नांदेड़ से आए सिख श्रद्धालुओं के हैं।

- Covid-19
- Coronavirus Lockdown
- fight against coronavirus outbreak