loader

पंजाब कांग्रेस: सोनू सूद की बहन के लिए मोगा विधायक हटाए, बीजेपी से जुड़े

पंजाब के मोगा से कांग्रेस विधायक हरजोत कमल बीजेपी में शामिल हो गए। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए उनका टिकट काट दिया गया था। कांग्रेस ने मोगा की उस सीट से अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को उम्मीदवार बनाया है। इसी से नाखुश हरजोत कमल कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही शनिवार को ही बीजेपी कार्यालय पहुँच गए थे।

सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो आया था जिसमें हरजोत कमल चंडीगढ़ के बीजेपी कार्यालय में जाते देखे जा सकते हैं। उस वीडियो में वहां वह नेताओं का अभिवादन करते देखे गए।

बता दें कि पंजाब के लिए कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को ही जारी कर दी है। इसमें मोगा सीट के उम्मीदवार का नाम भी है। फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पुरानी सीट चमकौर साहिब से जबकि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ेंगे। राज्यसभा सदस्य और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा कादियां सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा अपनी पुरानी सीट डेरा बाबा नानक से, कैबिनेट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग गिद्दड़बाहा से और पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल लहिरागागा से चुनाव मैदान में उतरेंगी। रोपड़ सीट से पंजाब युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लों को पार्टी ने टिकट दिया है।

पंजाब में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है और बाकी राज्यों के साथ 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 117 सीटों वाले पंजाब में 77 सीटों पर जीत मिली थी जबकि आम आदमी पार्टी को 20, शिरोमणि अकाली दल को 15 और बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी। 

ताज़ा ख़बरें

सूची जारी होने के कुछ देर बाद ही हरजोत कमल बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे चुनावी टिकट से वंचित कर दिया गया जो मेरे लिए अपमानजनक था।' उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें दूसरी जगह से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, जिसे उन्होंने मना कर दिया क्योंकि उन्हें कांग्रेस द्वारा अपमानित महसूस कराया गया था। कमल ने कहा, 'मोगा जाने के दौरान भी सिद्धू साहब मेरे घर नहीं गए, बल्कि सीधे सूद के घर गए।'

सोनू सूद की बहन मालविका सूद सोमवार को मोगा में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के सोनू सूद की बहन मालविका सूद को चुनने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है, सोनू सूद खुद चुनाव लड़ सकते हैं। समस्या यह है कि कांग्रेस मुझे मोगा से टिकट नहीं दे रही है। मालविका सूद मेरी बहन की तरह हैं लेकिन उनके पास कोई राजनीतिक योग्यता नहीं है।'

पंजाब से और ख़बरें
हरजोत ने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी में उनके योगदान की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि मैंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत करते हुए कांग्रेस के साथ 21 साल बिताए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने शिरोमणि अकाली दल की लहर को तोड़कर मोगा में कांग्रेस की स्थापना के लिए कड़ी मेहनत की है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें