कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि वह पार्टी में हिस्सेदार हैं ना कि किराएदार। एक के बाद एक करके पार्टी छोड़ रहे नेताओं के बीच मनीष तिवारी को लेकर भी ऐसी चर्चा है कि वह कांग्रेस से अपना नाता तोड़ सकते हैं, ऐसे ही सवाल के जवाब में तिवारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि अगर कोई धक्के देकर पार्टी से निकालना चाहे तो वह दूसरी बात है, वरना वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे।