कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि वह पार्टी में हिस्सेदार हैं ना कि किराएदार। एक के बाद एक करके पार्टी छोड़ रहे नेताओं के बीच मनीष तिवारी को लेकर भी ऐसी चर्चा है कि वह कांग्रेस से अपना नाता तोड़ सकते हैं, ऐसे ही सवाल के जवाब में तिवारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि अगर कोई धक्के देकर पार्टी से निकालना चाहे तो वह दूसरी बात है, वरना वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे।
पार्टी नहीं छोडूंगा, कोई धक्के देकर निकालना चाहे तो दूसरी बात है: तिवारी
- पंजाब
- |
- 17 Feb, 2022
मनीष तिवारी का यह बयान बताता है कि उनकी पार्टी हाईकमान के साथ अच्छी-खासी खटपट चल रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री तिवारी ने कहा कि उन्होंने 40 साल कांग्रेस को दिए हैं और उनके परिवार ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए खून बहाया है।