पिछले साल दिसंबर के महीने में लुधियाना में एक अदालत के परिसर में हुए बम धमाके के मामले में अभियुक्त और आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट से हुई है। हरप्रीत सिंह पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है और उस पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।
लुधियाना धमाका: आतंकी हरप्रीत सिंह हैप्पी गिरफ्तार
- पंजाब
- |
- 2 Dec, 2022
बम धमाके के बाद से ही एनआईए हरप्रीत सिंह की तलाश में थी और जैसे ही वह आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा, एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बम धमाके में एक शख्स की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे

बम धमाके के बाद से ही एनआईए उसकी तलाश में थी और कुछ दिन पहले वह जैसे ही क्वालालामपुर से आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अदालत परिसर में हुए इस बम धमाके में एक शख्स की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे। तब खुफिया एजेंसियों ने पंजाब सरकार को चेताया था कि पंजाब में इस तरह के और हमले हो सकते हैं। पंजाब को कश्मीर से भी ज्यादा नाजुक बताया गया था।