कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से ख़ौफ़जदा तमाम राज्य सरकारें लॉकडाउन को बढ़ाती जा रही हैं। हालांकि देश में संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई है लेकिन अभी हालात सूकून लेने वाले क़तई नहीं हैं क्योंकि अब संक्रमण के चलते गांवों में लोगों की ज़्यादा मौत हो रही हैं। इसलिए, एहतियातन गुजरात, पंजाब और पश्चिम बंगाल की सरकार ने लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी है।
कोरोना: गुजरात, बंगाल और पंजाब ने बढ़ाया लॉकडाउन और सख़्तियां भी
- पंजाब
- |
- 28 May, 2021
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से ख़ौफ़जदा तमाम राज्य सरकारें लॉकडाउन को बढ़ाती जा रही हैं।

गुजरात सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 36 शहरों में जारी नाइट कर्फ्यू को 4 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले नाइट कर्फ्यू का समय रात 8 बजे से सुबह 6 बजे कथा जिसे अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। मतलब सरकार ने रात के वक़्त एक घंटे की ढील दी है।