आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के द्वारा पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों का मामला बड़ा होता जा रहा है। इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि कुमार विश्वास के द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ाई में भारी कीमत चुकाई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर पंजाबी की चिंता पर ध्यान देना चाहिए। चन्नी ने इसे लेकर पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है।
चन्नी की पीएम मोदी से मांग, कुमार विश्वास के आरोपों की जांच हो
- पंजाब
- |
- 18 Feb, 2022
पंजाब में मतदान से ठीक पहले कुमार विश्वास के द्वारा अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों का मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है।

इस पत्र की कॉपी सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों और पंजाब के राजनीतिक दलों को भी भेजी गई है।