किसानों की कर्जमाफ़ी, किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवज़ा और नौकरी देने की मांग को लेकर पंजाब एक बार फिर से आंदोलन की राह पर चल पड़ा है। किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है और इस वजह से बीते दो दिनों में कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।
पंजाब में फिर शुरू हुआ किसानों का रेल रोको आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द
- पंजाब
- |
- 21 Dec, 2021
किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है और इस वजह से बीते दो दिनों में कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

भारतीय रेलवे ने कहा है कि सोमवार को 16 जबकि मंगलवार को 35 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।
किसान आंदोलन की वजह से पंजाब का माहौल पिछले साल भर तक गर्म रहा है। पिछले एक साल तक पंजाब में टोल प्लाज़ा सहित रेलवे ट्रैक पर किसानों ने धरना दिया था।