कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस में नंबर दो की पोजिशन पर काम करने के ऑफर को ठुकरा दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज़ाद को बुलाकर यह ऑफर दिया था। बता दें कि गुलाम नबी आज़ाद कांग्रेस में असंतुष्ट नेताओं के गुट G-23 के नेता हैं। आज़ाद को राज्यसभा चुनाव में पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है।