loader
प्रतीकात्मक और फाइल फोटो

विजय माल्या से राघव चड्डा की तुलना करने पर पंजाब में यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या से कथित तौर पर आप सांसद राघव चड्डा की तुलना करने के आरोप में एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ पंजाब के लुधियाना के शिमलापुरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। 
यह एफआईआर लुधियाना लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार अशोक पप्पी पराशर के बेटे विकास पराशर की शिकायत पर दर्ज की गई है। 
इस एफआईआर में कहा गया है कि यूट्यूब चैनल कैपिटल टीवी आप सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ "भ्रामक और निंदनीय सामग्री" चला रहा था, जो इस समय इंग्लैंड में हैं। 
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा की तुलना भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से करने, दिल्ली शराब घोटाले पर भ्रामक सामग्री चलाने और यह दावा किए जाने कि आप ने चुनाव में टिकट बेचे थे, के आरोप में यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

आप कार्यकर्ता बताए जाने वाले विकास ने अपनी शिकायत में कहा कि यूट्यूब चैनल कैपिटल टीवी आप सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ "भ्रामक और निंदनीय सामग्री" चला रहा था, जो इस समय इंग्लैंड में हैं।

इसमें चैनल पर चड्ढा की तुलना माल्या से करके उन्हें बदनाम करने और यूके के सांसद प्रीत गिल से मुलाकात के बाद चड्ढा को खालिस्तानी समर्थक कहने का आरोप लगाया गया। चैनल पर अन्य बातों के अलावा "पंजाब में नशीली दवाओं की तस्करी पर फर्जी खबरें" फैलाने का भी आरोप लगाया गया है।

एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 469 और 505 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत दर्ज की गई है। 

इन धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है कि यूट्यूब चैनल ने धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का काम किया है। साथ ही उसने सार्वजनिक शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाला काम किया है। 

पुलिस के डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा ने कहा है कि'शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसे वीडियो सार्वजनिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ रहे हैं और इन्हें तुरंत हटाने की जरूरत है।
इससे पहले भी फरवरी में पंजाब पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्म के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में यूट्यूबर रचित कौशिक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था।  हालाँकि, उन्होंने दावा किया कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और पंजाब में आप सरकार को बेनकाब करने के लिए निशाना बनाया गया था। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें