कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमले तेज़ कर दिए हैं। उधर, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी आलाकमान से पंजाब में चल रहे झगड़े में दख़ल देने की मांग की है।
पंजाब: सिद्धू बोले- दिल्ली जाएं विधायक, जाखड़ ने कहा- दख़ल दे हाईकमान
- पंजाब
- |
- 31 May, 2021
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमले तेज़ कर दिए हैं। उधर, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी आलाकमान से पंजाब में चल रहे झगड़े में दख़ल देने की मांग की है।

हाईकमान को बताएं सच
सिद्धू ने गुरूवार रात को किए गए एक ट्वीट में कहा है कि 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू होने से लेकर ख़त्म होने तक उन्होंने गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी। क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा, “अब कांग्रेस के विधायकों और कार्यकर्ताओं को दिल्ली जाना चाहिए और हाईकमान को पंजाब का सच बताना चाहिए, जैसा मैं लगातार करता रहा हूं।”