चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
पंजाब की हाई प्रोफ़ाइल सीट अमृतसर से बीजेपी ने सिने स्टार सनी देओल को मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सनी देओल से मुलाक़ात भी की है। बस, अब अधिकारिक घोषणा होने का इंतजार है।
पंजाब में बीजेपी का शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन है। जिसके तहत बीजेपी को 3 सीटें मिली हैं और 10 पर शिरोमणि अकाली दल चुनाव लड़ रहा है। अमृतसर सीट बीजेपी के हिस्से में आई है। गुरदासपुर व होशियारपुर से भी बीजेपी को ही उम्मीदवार तय करना है।
बीजेपी ने इस बार अमृसर सीट को जीतने के लिये कमर कस ली है। इसी मक़सद से यहाँ से किसी राजनेता को मैदान में उतारने के बजाए सेलिब्रेटी को उतारने का फ़ैसला लिया गया है। जिसके चलते पार्टी ने सिने स्टार सनी देओल पर दाँव खेलने की तैयारी कर ली है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पुणे में सनी देओल के साथ बैठक कर चुके हैं। इस बैठक में क्या बात हुई, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि अमित शाह ने सनी के सामने अमृतसर से चुनाव लड़ने की पेशकश रखी है।
पुणे की इस बैठक में अमरोहा के बीजेपी नेता तरूण राठी भी मौजूद थे। राठी ने बाक़ायदा अपने फ़ेसबुक पेज पर इस बैठक की तसवीरें पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘आज पुणे में प्रिय मित्र सनी देओल व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।’ तसवीर में अमित शाह और सनी देओल के साथ राठी भी नज़र आ रहे हैं।
पंजाब बीजेपी के नेता भी मान रहे हैं कि पार्टी सनी को लेकर संजीदा है। पार्टी चाहती है कि वह अमृतसर से ही लड़ें। इसी के चलते अमित शाह उन्हें मनाने पुणे गये थे। अगर वह मान गए तो अमृतसर में पार्टी की राह आसान हो जाएगी।
अमृतसर में पिछली बार बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने क़रीब एक लाख वोटों से हराया था। मोदी लहर में मिली इस हार को पार्टी अब तक पचा नहीं पाई है।
उधर, गुरदासपुर सीट से कविता खन्ना की उम्मीदवारी लगभग तय है। बीजेपी नेतृत्व ने भले ही तीनों सीटों पर कैंडिडेट घोषित न किए हों, पर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। तीनों हलकों में चुनाव कार्यालय खोल दिए गए हैं। हालाँकि होशियारपुर का कार्यालय विवादों में आ गया क्योंकि वहाँ सांपला का पहले से दफ़्तर है। सारा वार रूम और कॉल सेंटर अमृतसर शिफ़्ट कर दिया गया है।
पार्टी ने तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 39-39 मेंबरों की चुनाव समितियाँ बनाई थीं, उनकी लगातार बैठकें हो रही हैं। सभी को कह दिया गया है कि कैंडिडेट कोई भी आए, बूथ स्तर पर अपनी तैयारी पूरी करें।
बीजेपी की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल भी बठिंडा सीट पर उलझी हुई है। कई दिन पहले चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद भी पार्टी ने बठिंडा से अब तक हरसिमरत कौर बादल को औपचारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। पार्टी यहाँ से कांग्रेस कैंडिडेट का इंतजार कर रही है। लेकिन कांग्रेस को अब तक कोई कैंडिडेट नहीं मिला है। दावेदार भी उतने मजबूत नहीं हैं। सर्वे में मनप्रीत बादल मजबूत हैं, पर वह मना कर चुके हैं। नवजोत कौर सिद्धू भी चुनाव लड़ने से मना कर चुकी हैं।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें